 |
भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाए। आज बाजार सेंसेक्स ने 26116.7 और निफ्टी ने 7791.4 के नए लाइफ हाई बनाए। फिलहाल बाजार ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे हैं। इससे पहले आज सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। सेंसेक्स ने 26000 का स्तर पार किया जबकि निफ्टी 7800 के स्तर से थोड़ा ही दूर दिखा।
आज सुबह 11 बजे, सेंसेक्स 99 अंक चढ़कर 26061 और निफ्टी 22 अंक चढ़कर 7773 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर 0.3-0.6 फीसदी मजबूत हैं। आईटी और तकनीकी शेयर 1 फीसदी चढ़े हैं। ऑटो, पावर, मेटल, रियल्टी शेयर 0.6 फीसद मजबूत हैं। कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी मजबूती है। बैंक और हेल्थकेयर शेयर सुस्त हैं। हालांकि, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी शेयरों पर हल्का दबाव है।
निफ्टी शेयरों में आईडीएफसी 3.5 फीसदी और टाटा पावर 2.5 फीसदी उछले हैं। इंफोसिस, टाटा मोटर्स, डीएलएफ, सेसा स्टरलाइट, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसीसी, भारती एयरटेल 1.3-0.75 फीसदी मजबूत हैं।
दिग्गजों में कोटक महिंद्रा बैंक करीब 2 फीसदी और बीपीसीएल करीब 1.5 फीसद टूटे हैं। ओएनजीसी, आईटीसी, लुपिन, डॉ रेड्डीज, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, यूनाइटेड स्पिरिट्स 0.75-0.25 फीसदी कमजोर हैं।
उधर, एशियाई बाजारों पर दबाव आया है। कॉस्पी 0.5 फीसदी गिरे हैं। हैंग सैंग, ताइवान इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट में 0.3 फीसदी कमजोरी है। स्ट्रेट्स टाइम्स और निक्केई सुस्त है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे थे।
More Business News in Hindi http://www.jagran.com/news/business-news-hindi.html |